welcome2udaipur
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (माध्यमिक शिक्षा) के सामान्य ज्ञान के ग्रुप सी व डी प्रश्न पत्र का आयोजन अब 29 जनवरी को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानरे बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक तथा उदयपुर जिला मुख्यालयों पर करवाया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने से 60 मिनट पूर्व ही प्रवेश दिया जाए। इसके पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।