हो गई परीक्षा, अब घर चलें..!
Welcome2udaipur
राजस्थान में रविवार 26 सितम्बर को अध्यापक पात्रता परीक्षा का कुम्भ पूरा हो गया। उदयपुर में परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। शाम को परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों के लौटने का क्रम शुरू हो गया। देर रात तक घर लौटने का क्रम जारी था।
उदयपुर में दिनभर नेटबन्दी रही। हालांकि रविवार होने से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं देखनी पड़ी।
आइए, तस्वीरों में देखते हैं परीक्षा के नजारे
सूना रहा फतहसागर
परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी
किस्तर व्यो थारो पेपर, एक दूसरे से पेपर मिलाती अभ्यर्थी
नाश्ते की थड़ियों पर
उदियापोल पर वाहनों की कतार
आईजी पहुंचे उदियापोल बस स्टैंड पर
बसों में भीड़ को नियंत्रित करते पुलिसकर्मी
समाजों ने निशुल्क उपलब्ध कराया भोजन