उदयपुर पुलिस की राष्ट्रीय एकता दिवस पर अनूठी पहल
वेलकम 2 उदयपुर.
यूं तो पुलिस को देखकर ही लोगों के मन में तरह-तरह के विचार आने लगते हैं, लेकिन राष्ट्रीय एकता दिवस पर शनिवार को उदयपुर की पुलिस टीम ने एक नहीं बल्कि कई दिल जीत लिए। उन्होंने ऐसा उदाहरण पेश किया कि आप भी जानेंगे तो तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
दरअसल, पुलिस टीम ने फतहसागर किनारे जितने भी गुब्बारे वाले थे उनसे सारे गुब्बारे खरीद लिए और वहां घूम रहे बच्चों में बांट दिए। पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी फतहसागर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एकत्र हुए थे और आयोजन के बाद अचानक ही उन्होंने गुब्बारे खरीदने शुरू किए। सिर्फ पाल पर ही नहीं, फतहसागर के किनारे सभी गुब्बारे वालों से गुब्बारे खरीदे, यहां तक कि गुड़िया के बाल वालों से भी खरीदी की गई और वहां घूमने पहुंचे बच्चों व अन्य में इनको बांट दिया।
अपने आप में इस अनूठे नजारे को देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की तारीफ की। जब कुछ पुलिसकर्मियों से इस खरीदारी का कारण जानना चाहा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, बस इतना ही बोले कि कोरोना काल ने सभी को पीड़ा दी है, हम सभी थोड़ी-थोड़ी खुशियों को बांटेंगे तो यह पीड़ादायी काल गुजर जाएगा।
वाकई, फतहसागर पर यह पुलिस का नया रूप सभी को भा गया।