-डॉ. अलकनंदा शर्मा-
धनत्रयोदशी श्री कुबेर पूजा मुहूर्त
संवत 2078 कार्तिक कृष्ण पक्ष 12 मंगलवार तारीख 02 नवम्बर 2021 सायं प्रदोष वेला यमदीपदान एवं श्री पूजन 5.51 से 8.27 सायं पर्यंत शुभ है।
श्री महालक्ष्मी पूजा – दीपोत्सव पूजा मुहूर्त
श्री संवत 2078 कार्तिक कृष्ण पक्ष 30 गुरुवार तारीख 4 नवम्बर 2021 दिवस वेला पर प्रालेपन गादी स्थापना – स्याही भरना – कलम दवात संवारने हेतु प्रातः स्टैंडर्ड समय अनुसार प्रातः 6.15 से 8.53 तक शुभ वेला, दिवा 10.59 से 12.21 तक चंचल वेला, दिवा 11.59 से 12.43 तक अभिजीत वेला, दिवा 12.21 से 1.30 तक लाभ वेला, दिवा 4.28 से 5.50 तक शुभ वेला तथा श्री पूजन मुहूर्त सायं गोधूलि प्रदोष वेला (5.50 से 8.27 रात्रि), स्थिर संज्ञक वृष लग्न वेला सायं समय स्टै. 6.30 से 8.26 रात्रि तक एवं अर्धरात्रि स्थिर संज्ञक सिंह लग्न वेला मध्य रात्रि 12.57 से 3.13 पर्यंत इस सिंह लग्न में कनकधारा स्तोत्र का पठन पाठ विशेष सिद्ध होता है, वृश्चिक लग्न स्थिर लग्न प्रातः 7.49 से 10.06 तक एवं कुंभ लग्न दिवा 1.54 से 3.24 पर्यंत की समय मान्यता भी सामान्य पक्ष अनुसार व्यवहार जनक है।