उदयपुर, 14 फरवरी । बहुचर्चित एलगोरिदम चैटजीपीटी इतना प्रभावी हो गया है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। विशेष रूप से आगामी दिनों में शुरू हो रही सीबीएसई की परीक्षाओं के दौरान इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है जो अप्रैल तक चलने वाली हैं। परीक्षा से ठीक पहले परीक्षार्थियों को जो परीक्षा प्रवेश पत्र दिए गए हैं उनमें शामिल दिशा-निर्देशों में चैटजीपीटी को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। दिशा निर्देशों के छठे पॉइंट में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों साथ चैटजीपीटी को परीक्षा केन्द्र में अनुमत नहीं करने की बात कही गई है।
इस पॉइंट को पढ़ने के बाद कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि चैटजीपीटी एक वेबसाइट है, जिसका उपयोग मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम पर ही संभव हो सकता है, ऐसे में इसे विशेष तौर से निर्देशों में शामिल करने पर उन्हें भी अचरज हो रहा है।
जो भी हो, चैटजीपीटी को परीक्षा दिशा-निर्देशों में शामिल करना उसके बढ़ते प्रभाव को जाहिर कर रहा है। चैटजीपीटी एक वेबसाइट है जो एक तरह से सर्च इंजन की तरह काम करती है। इसमें फोटो नहीं आते हैं, लेकिन जो भी सवाल आप पूछते हैं उनका उत्तर दर्शा देती है। युवा वर्ग इन दिनों इसके प्रति बेहद आकर्षित हो रहा है।