मोसुविवि में 18 जनवरी से लगेगी कक्षाएं, तैयारियां पूरी
उदयपुर, 15 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वह विद्यार्थी जो सप्लीमेंट्री से उत्तीर्ण होते हैं उनकी फाइनल मार्कशीट पर अब सप्लीमेंट्री अंकित नहीं होगा बल्कि केवल पास या फेल ही अंकित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि उक्त निर्णय शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कॉउंसिल ऑफ डीन (सीओडी) की बैठक में लिया गया। आमतौर पर सप्लीमेंट्री से पास होने वाले विद्यार्थी की फाइनल मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री से पास अंकित रहता है जिससे विद्यार्थी को भविष्य में आगे के अध्ययन अथवा अन्य किसी रोजगार के लिए आवेदन में दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए फाइनल मार्क्सशीट पर केवल पास या फेल लिखा जाएगा। उस पर अब सप्लीमेंट्री नहीं लिखा जाएगा। इसके साथ ही 18 जनवरी से कॉलेज खोलने, कक्षाएं शुरू करने एवं उसकी तैयारियों की समीक्षा भी की गई। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार बुलाया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तमाम सुरक्षा के इंतजाम करते हुए कक्षाएं शुरू की जाएगी। ऑफलाइन क्लास के दौरान शिक्षक अन्य बच्चों को जो कक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं उनको ऑनलाइन माध्यम से जोड़ेगा इस प्रकार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो ही माध्यम से छात्र जुड़े रहेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा तय किये गए फार्मूले के तहत विभिन्न कक्षाओं के प्रमोट किए गए विद्यार्थी यदि अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है तो उनके लिए विशेष परीक्षा का इंतजाम किया जाएगा। कुछ पेपर में अंक सुधार के लिए परीक्षा फार्म शीघ्र ही भरे जाएंगे।
नगर निगम द्वारा हाल ही में उपलब्ध करवाये गए ई रिक्शा के संचालन एवं जिससे के लिए जल्दी एक नियमावली बनाई जाएगी एवं इसका संचालन शुरू किया जाएगा।