26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा वीडियो
welcome2udaipur
झीलों की नगर उदयपुर के संगीत प्रेमियों की ओर से शुरू किए गए सुरों की मंडली का पहला कार्यक्रम सीपीएस स्कूल में रविवार को आयोजित हुआ। मंडली का पहला दिन देशभक्ति गीतों को समर्पित रहा।
सुरों की मंडली के फाउंडर (राजस्थान लाइन प्रोडूसर ) मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों और कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कलाकारों ने कई संगीतमय प्रस्तुतियों से देश के प्रति अपनी भक्ति भाव को प्रकट किया।
मुकेश माधवानी ने बताया कि सुरों की मंडली का अगला कार्यक्रम फरवरी माह के अंतिम रविवार को आयोजित होगा जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इस अवसर पर भूपेंद्र पवार, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, प्रदीप कालरा, सूर्यप्रकाश सुहालका, मनमोहन भटनागर, भव्यल मेघवाल, सर्वेश शर्मा, लक्ष्यराज मूंदड़ा, यश जैन, भव्यन खोखावत, अरुण चौबीसा, आयुष औदिच्य आदि मौजूद थे।