welcome2udaipur
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल अपना असर दिखा रही है। महिला सशक्तीकरण और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विधायक फूलसिंह मीणा कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली सभी वर्ग की छात्राओं को हवाई यात्रा कराते हैं। इस अनूठी पहल का असर यह हुआ कि उदयपुर ग्रामीण के दूरस्थ जनजाति क्षेत्र में पात्र छात्राओं की संख्या बढ़ते-बढ़ते इस वर्ष 27 हो गई है। इस बार यह यात्रा 20 जनवरी को है। यहां से जयपुर हवाई यात्रा रहेगी और वहां से एसी कोच में वापसी रहेगी। विधायक फूलसिंह मीणा इन प्रतिभाशाली बच्चियों को हवाई यात्रा निजी खर्च से करा रहे हैं। इस दौरान सभी छात्राओं को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भेंट कर आशीर्वाद लेने का अवसर मिल रहा है। साथ ही छात्राएं विधानसभा भवन का भ्रमण कर वहां की प्रक्रियाओं से भी रूबरू होंगी। ना सिर्फ यह प्रतिभाशाली छात्राएं, बल्कि उनके अभिभावक भी इस गौरवशाली अवसर मिलने से फूले नहीं समा रहे हैं। सभी बालिकाएं इस यात्रा को लेकर रोमांचित और उत्साहित हैं।
विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि इस अनूठे नवाचार के लिए प्रेरणा उन्हें अपनी बेटियों से मिली। 45 वर्ष पूर्व पढ़ाई छोड़ चुके विधायक फूलसिंह मीणा ने अपनी बेटियों के प्रेरणा और प्रोत्साहन से पुनः शिक्षा की डगर थामी और हाल ही में स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं। विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि समूचे क्षेत्र में जहां भी वह जाते हैं, बालिकाएं उन्हें बताती हैं कि उनका सपना भी परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उनके सान्निध्य में हवाई यात्रा करने का है तो उन्हें अपनी पहल के सार्थक होने पर सुकून महसूस होता है। इस तरह ग्रामीण क्षेत्र में, विशेष तौर पर बालिकाओं में शिक्षा की अलख जोर-शोर से जाग चुकी है। विधायक फूलसिंह मीणा की पांचों पुत्रियां उच्च शिक्षित हैं। ग्रामीण विधायक ने बताया कि बच्चियों को आने वाले वर्ष में अच्छे परसेंटेज लाने पर वापसी में भी हवाई यात्रा कराने का विचार है।