उदयपुर, 11 जनवरी। उदयपुर के महाकाल मंदिर के द्वार सोमवार से आमजन के लिए खुल गए। कोरोना के चलते 18 मार्च 2020 से आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए थे। मंदिर के अंदर ही सेवापूजा का क्रम किया जा रहा था।
प्रशासन से कोविड बचाव की गाइडलाइन की पालना की शर्तों के साथ मंदिर आमजन के लिए खोलने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार को महादेव भक्तों में उल्लास का वातावरण नजर आया। भक्तों ने मंदिर के ढोल की थाप पर जयकारे लगाते हुए मुख्य द्वार को खोला और मंदिर के मंडोवर तक पहुंचे।
मंदिर खोलने की स्वीकृति प्रदान करने पर महाकाल रूद्रसेना व रूद्रवाहिनी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आमजन से दर्शन के दौरान कोविड बचाव की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार मंदिर में मास्क अनिवाय होगा। निर्धारित 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी। साथ ही हाथ सेनिटाइज करके प्रवेश करना होगा। पुष्पमाला, श्रीफल, चढ़ावा आदि की अनुमति नहीं होगी।