उदयपुर। कोरोना जैसी महामारी से जूझते हुए निकले 2020 के बाद भी अभी मास्क ही बचाव का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। चाहे वैक्सीन लग भी जाए, तब भी सावधानी के लिए मास्क लगाए रखने की सलाह दी जा रही है। इसी के मद्देेनजर महिला समाज सोसायटी ने इस मकर संक्रांति पर मास्क के निःशुल्क वितरण को ही सबसे महत्वपूर्ण माना।
सोसायटी की संस्थापिका श्रीमती माया कुम्भट ने बताया कि सोसायटी से जुड़ी सदस्याओं ने गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर महाकाल मंदिर में सभी याचकों को मास्क बांटे। उन्होंने कहा कि इस मकर संक्रांति पर मास्क ही उन्हें सबसे बड़ा दान लगा जो कोरोना जैसी महामारी से बचाव का साधन है। मास्क के साथ सदस्याओं ने बच्चों को बिस्किट के पैकेट भी बांटे। इस मौके पर श्रीमती चंद्रकांता मेहता, श्रीमती मीनू कुम्भट आदि ने सहयोग किया।