अहमदाबाद ब्राॅडगेज के साथ-साथ मिल सकती है यह सौगात
उदयपुर। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की तरह ही अब उदयपुर का सिटी रेलवे स्टेशन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के रूप में विकसित करने की ओर कदम बढ़ चुके हैं। स्मार्ट सिटी के साथ अब रेलवे स्टेशन भी स्मार्ट करने के लिए इंडियन रेलवे स्टेशन्स डवलपमेंट कोरपोरेशन (आईआरएसडीसी) ने मंगलवार को उदयपुर के स्थानीय निकाय नगर निगम और यूआईटी के संबंधित अधिकारियों के साथ मंथन किया। मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में आईआरएसडीसी ने ईपीआईएल को जिम्मेदारी दी है।
राजस्थान में 5 स्टेशनों को चिह्नित कर उन्हें पुनः नया स्वरूप देने का काम शुरू किया गया है। इसमें उदयपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। निविदा आदि जारी होने के बाद काम शुरू होने पर करीब तीन साल का समय नए स्वरूप में तब्दील होने में अनुमानित है। राजस्थान में 5 स्टेशनों को चिह्नित कर उन्हें पुनः नया स्वरूप देने का काम शुरू किया गया है। इसमें उदयपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। निविदा आदि जारी होने के बाद काम शुरू होने पर करीब तीन साल का समय नए स्वरूप में तब्दील होने में अनुमानित है। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि उदयपुर-अहमदाबाद ब्राॅडगेज होने के साथ-साथ ही उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप भी निखर कर आने लगेगा। ऐसे में ये दो सौगात साथ-साथ मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
इन कार्यों में उदयपुर रेलवे स्टेशन के भवन को हेरिटेज लुक में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी। स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था होगी। अत्याधुनिक पार्किंग विकसित होगी। यहां मिलने आने वाले और ठहरने के लिए अलग-अलग ब्लाॅक होंगे। फूड कोर्ट भी आधुनिक होगा। एक अच्छा सा उद्यान भी विकसित किया जाएगा।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.