-उदयपुर-हरिद्वार और उदयपुर-कोटा रोज करने का करेंगे प्रयास
उदयपुर, 17 दिसम्बर। उदयपुर का सपना उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज का कार्य 2021 में पूरा हो जाएगा। यह दावा किया है चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने। उन्होंने कहा है कि रेल विकास के मामले में आगामी सालों में संभाग की तस्वीर ही बदल जाएगी।
मंगलवार को यहां भाजपा मीडिया सेंटर में हुई प्रेसवार्ता में रेल विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में उदयपुर-अहमदाबाद के लिए पैसा ही नहीं आया। पिछले छह साल में अच्छा-खासा बजट इसके लिए आया है। सिर्फ खारवा-चांदा की टनल का कार्य थोड़ा मुश्किल हो रहा था जो अब सामान्य गति पकड़ चुका है। इस टनल के पूरा होते ही उदयपुर से अहमदाबाद दूर नहीं होगा।
सांसद जोशी ने कहा कि मावली-बड़ीसादड़ी-नीमच की लाइन की स्वीकृति भी उनके प्रयासों से मिल चुकी है। यह लाइन पूरी होते ही उदयपुर से रतलाम का एक मार्ग और खुल जाएगा।
हालांकि, उदयपुर-मारवाड़ आमान परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि यहां आमान परिवर्तन नई लाइन से भी ज्यादा महंगा पड़ रहा है, ऐसे में इसमें समय लग सकता है। उन्होंने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम के लिए 50 प्रतिशत राशि राज्य को देनी है, जो मिलने के बाद ही रेलवे इस परियोजना में आगे बढ़ेगा। हालांकि, उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर यह भी स्वीकार किया कि पिछली भाजपा सरकार भी इसमें पैसा नहीं दे पाई।
सांसद जोशी ने उदयपुर-कोटा और उदयपुर-हरिद्वार रेलगाड़ी को हर दिन करने के लिए भी प्रयास करने का आश्वासन दिया।