उदयपुर, 17 जनवरी। उदयपुर शहर के बहुचर्चित सूरजपोल सर्कल पर पुराने तांगा स्टैंड की बरसांे पहले खाली कराई गई जगह पर बनाई जा रही छह मंजिला अत्याधुनिक पार्किंग को लेकर न्यायालय में दायर वाद के बाद रविवार को न्यायालय के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर मौके पर पहुंचे। कोर्ट कमिश्नर ने पार्किंग के निर्धारित स्थल से सटी चारों दिशाओं की सड़कों का नाप भी लिया। इस दौरान, पार्किंग की दो दिशाओं की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी सवाल उठे।
गौरतलब है कि उदयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सूरजपोल क्षेत्र में पार्किंग की जरूरत के मद्देनजर नगर निगम की ओर से पुराने तांगा स्टैंड पर छह मंजिला अत्याधुनिक मैकेनाइज्ड पार्किंग स्थल बनाने का कार्य शुरू किया गया है। सूरजपोल पर पहले से लगते जाम और पार्किंग के चारों ओर 90 डिग्री की सड़कों के चलते चारपहिया वाहनों के पार्किंग व प्रवेश में निकास के दौरान आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों को सामने रखते हुए शहर के अधिवक्ता अशोक सिंघवी व महेश बागड़ी ने सिविल न्यायालय उत्तर में वाद दायर किया गया है। न्यायालय के आदेश पर मौका पर्चा बनाने के लिए रविवार को कोर्ट कमिश्नर राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां नगर निगम के अधिशासी अभियंता महेन्द्र कुमार समदानी, एडवोकेट भूपेन्द्र जैन, दिनेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता ओम खत्री आदि मौजूद थे।
पार्किंग को लेकर महेश बागड़ी का कहना है कि इससे न केवल शहर का हैरिटेज लुक खत्म होगा, बल्कि 90 डिग्री के कोण पर निकल रही सड़कों के कारण पार्किंग स्थल में कारों का प्रवेश और निकास संभव नहीं हो सकेगा। इस दौरान पार्किंग की पूर्व और दक्षिण दिशा की अन्य भवनों से सटी सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर यह सवाल भी उठा कि अब तक इन अतिक्रमणों को क्यों नहीं हटाया गया। तांगा स्टैंड हटाने के बाद इस खाली पड़ी जगह को कभी सूरजपोल सर्कल के वैकल्पिक मार्ग के रूप में तो कभी वैकल्पिक पार्किंग के रूप में उपयोग लिया जाता रहा। पहले ही सूरजपोल सर्कल वाहनों के लिए संकड़ा साबित हो रहा है, पार्किंग से सूरजपोल सर्कल की चारदीवारी की दूरी भी लगभग 27 फीट ही है, ऐसे में छह मंजिला निर्माण की इजाजत कैसे दी जा सकती है, यह बिल्डिंग बायलाॅज की शर्तों को भी पूरा नहीं करती। मामले में एडवोकेट अशोक सिंघवी का कहना है कि इस पार्किंग की यहां जरूरत ही नहीं है। इसके तीन किलोमीटर के क्षेत्र में नाड़ाखाड़ा क्षेत्र में दो पार्किंग स्थल, महेश किराणा पर एक, बैंक तिराहा पर एक, बापूबाजार में एक, टाउनहाॅल की बड़ी पार्किंग आदि मौजूद हैं।
दूसरी ओर, निगम के अभियंताओं का कहना है कि यहां पार्किंग में फतह मेमोरियल के सामने वाले छोर यानी चित्तौड़ से उदयपुर आने वाले मार्ग से प्रवेश होगा और वाहन सूरजपोल से उदयापोल की तरफ जाने वाले मार्ग पर निकल सकेंगे। प्रस्तावित नक्शे में सारी जानकारी दी गई है। जहां तक पार्किंग से सटी सड़कों पर अतिक्रमण का सवाल है, वे अतिक्रमण आज नही ंतो कल हटाए ही जाने हैं। इस जगह का उपयोग नहीं हो पाने से इसे पार्किंग सुविधा के लिए काम में लेना उचित समझा गया है। फिलहाल मामला कोर्ट में है और वहां से जो भी आदेश प्राप्त होगा, उसकी पालना की जाएगी।