10 माह से बंद पड़ा भारतीय लोक कला मण्डल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार
उदयपुर। उदयपुर के प्रसिद्ध भारतीय लोक कला मण्डल की कठपुतलियांे में भी 10 महीने बाद पुनः जान आ गई है। कोरोना काल की वीरानी के बाद कला मण्डल अब पुनः पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है।
भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड- 19 के कारण विगत 10 माह से बंद पडे़ सांस्कृतिक कार्यक्रम 18 जनवरी 2021 से पुनः शुरू कर दिए गए हैं।
जानिये लोक कला मण्डल के बारे में
https://www.welcome2udaipur.com/tourist-destination/cultural-tourist-destination-bhartiya-lok-kala-mandal-of-udaipur/
भारतीय लोक कला मण्डल का आदिम एवं लोक संग्रहालय प्रतिदिन प्रातःकाल 9 बजे से सायंकाल 5ः30 बजे तक, लोकनृत्य एवं कठपुतली का विशेष कार्यक्रम दोपहर 12 से 1 बजे तथा सायंकाल 6 से 7 बजे तक पूर्व की भांति शुरू हो गया है। संस्था में लोकनृत्य, लोक वाद्य, लोक गायन, कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण की कक्षाएं भी प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे से होगी। इसके साथ शोधार्थी शोध एवं अध्ययन के लिए कार्यलय समय में आ सकते हैं।
संस्था में आने वाले दर्शकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी एवं हाथ सेनिटाइज किए जाएंगे।