वेलकम 2 उदयपुर.
कंगना राणावत ने न केवल राजस्थान मेें उदयपुर को अपने भाई की शादी के लिए चुना, बल्कि राजस्थानी संस्कृति के प्रति भी अपनी रुचि दिखाते हुए कलाकारों को प्रस्तुतियों का मौका दिया। कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए कंगना खुद भी कुछ देर के लिए उनके साथ थिरकीं। कलाकारों ने ‘सागर पाणी भरवा जऊं सा, नजर लग जाय’, ‘वारी जाऊं रे..’ आदि राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। राजस्थानी प्रस्तुतियों का मेहमानों ने भी खूब लुत्फ लिया और कलाकारों को सराहा।
गौरतलब है कि सिने अभिनेत्री कंगना राणावत के भाई अक्षत की शादी उदयपुर में हो रही है। शादी की रस्में बुधवार सुबह गणपति स्थापना के साथ शुरू हुईं। फेरे गुरुवार को होंगे। गुरुवार को ही कंगना राणावत के उदयपुर जिले के जगत स्थित अम्बिका माता मंदिर जाने का कार्यक्रम है। अम्बिका माता को कंगना का परिवार अपनी कुलदेवी मानता है। यह मंदिर ‘राजस्थान का खजुराहो’ भी कहलाता है।
बुधवार को होटल लीला पैलेस में मेहंदी की रस्म के कार्यक्रम हो रहे हैं। होटल में फूलों से सजावट कर राजस्थानी लुक दिया गया है। शादी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह भी मेहमानों का आना जारी रहा। कंगना की बहन रंगोली शादी से जुड़े वीडियो अपनी टाइम लाइन पर पोस्ट कर रही हैं।