किसी ने कैनवास पर कल्पनाओं के रंग भरे, तो किसी ने दीवारों पर कलाकृति बनाई। किसी ने घर में पौधों को सजाया तो किसी ने कृत्रिम पौधा बनाकर फैमिली के नाम अंकित किए। किसी ने दीदी से मेहंदी बनाना सीखा, तो किसी ने मां से खाना बनाना सीखा। किसी ने भैया से कम्प्यूटर चलाना सीखा तो किसी ने पापा से ईस्त्री करना सीखा। कुल मिलाकर लॉक डाउन बच्चों के लिए क्रिएटिव साबित हुआ।
आदिश जैन, अहमदाबाद, गुजरात
आप भी अपनी भावनाएं चित्रों, कविता, वीडियो आदि के माध्यम से
हम तक पहुंचा सकते हैं।
वाट्सएप नंबर हैं : 9468709942
सायुश सामर, मुम्बई, महाराष्ट्र
यदि आपके बच्चे भी ‘एक्टिविटी विद क्रिएटिविटी’ जैसा कुछ कर रहे हैं तो हमें ईमेल कीजिये। हमें फोटो भेजिये, चाहे वह ड्रॉइंग के रूप में हो, गेम के रूप में हो, स्लोगन, कविता हो, अभिनय हो, संवाद हो, होना बच्चों का ही चाहिए, यही आग्रह है। उस क्रिएशन पर ही बच्चे का नाम, कक्षा, स्कूल का नाम और आपका मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें।
विषय : कोरोना से बचाव, माय फैमिली, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, हेरिटेज संरक्षण आदि
NEXT TOPIC : रक्तदाता दिवस 14 जून
विशेष: आप घर पर समय के सदुपयोग की गतिविधियों के फोटो भी भेज सकते हैं जरूरी: नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, शहर का नाम, मोबाइल नंबर, आपका फोटो
EMAIL : welcome2udaipur@gmail.com
PANAL WHATSAPP : 9468709942