उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र थे। दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी और कुलपति प्रो. एनएस राठौड़ भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में अंतर विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र नई दिल्ली के निदेशक प्रो.अविनाश चंद्र पांडे दीक्षांत भाषण दिया। समारोह में पुरूष जोधपुरी सूट, राजस्थानी साफा, पगड़ी, सफेद कुर्ता, धोती-कुर्ता ओर महिलाए सफेद साड़ी मय पिंक बॉर्डर या सफेद सलवार-सूट आदि परिधान में नजर आये। समारोह में 163 पीएचडी धारको को उपाधियां, 74 गोल्ड मेडल, 8 चांसलर मेडल ओर 8 स्पोंसर मेडल प्रदान किये।